Activa कंपनी के पहले बड़ा धमाका कंपनी ने किया है, इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में और लगातार ब्रांड्स की नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हो रही है इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में, लेकिन Honda के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबको इंतजार था काफी लंबे समय से और आखिरकार होंडा ने ग्लोबल मार्केट में अपने इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Em1 को लॉन्च कर दिया है।
Highlights of Activa Biggest Rival
होंडा कंपनी का ऐसा लक्ष्य है कि, हौंडा कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर यंगस्टर को अट्रैक्ट करेगी और उन कस्टमर के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है, जो एक अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं।
आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इनहाउस लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जो कि 1.47 किलो वाट बैटरी कैपेसिटी वाली है और यह 270 वाट के AC चार्जर के साथ चार्ज होगी, जो 6 घंटे का वक्त लेगी फुल चार्ज होने के लिए।
यह भी देखें: 2023 KTM 390 Adventure भारत में 3.60 लाख में हुआ लॉन्च, स्पोक व्हील के साथ
Range & Specs
हौंडा कंपनी के इलेक्ट्रिक इस स्कूटर के जो टॉप स्पीड है वह 45 km/h की है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मैक्सिमम रेंज 48 किलोमीटर तक की मिलेगी, आपको इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेकिंग और रियर डिस्क ब्रेकिंग के साथ ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर, 12 इंच का फ्रंट टायर और 10 इंच कार्य रियर जैसे बहुत सारे फीचर मिलेंगे।