HONDA ने जारी किया ऑफर से भरपूर विज्ञापन

होंडा ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए विज्ञापन के जरिए एक शानदार ऑफर जारी किया है, इस ऑफर के जरिए है होंडा ने अपने दो पॉपुलर मॉडल को शामिल किया है जिसमें पहले होंडा एसपी HONDA SP 160 एवं दूसरा है होंडा एसपी HONDA SP 125, आईए जानते हैं इन दोनों मोटरसाइकिलों पर क्या-क्या ऑफर जारी किया गया है।

HONDA SP 160

ऑफर की जानकारी से पहले हम आपको बाइक की कीमत एवं उसके खासियत के बारे में बता दें की HONDA SP 160 का एक्स शोरूम कीमत ₹1,18,098 है इसमें 162.51 सीसी का है इंजन 5 स्पीड मैनुअल वजन 139 किलो, 12 लीटर का पेट्रोल टंकी क्षमता और एवं 13.7 BHP का मैक्स पावर ग्राहकों के लिए यह बाइक दो अलग-अलग वेरिएंट और अच्छा अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।

HONDA SP 125

HONDA SP 125 इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 86 हजार 752 रुपया है यह बजट बाइक तीन अलग-अलग वेरिएंट में शामिल है स्पोर्ट्स एडिशन डिस्क ब्रेक और ड्रम के तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है इसमें 124 सीसी का इंजन, एवं सबसे बेहतरीन 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता है पांच स्पीड मैनुअल वाला यह मोटरसाइकिल एक 11.2 लीटर फ्यूल टैंक की कैपेसिटी के साथ आता है।

SUPER 6 ऑफर की जानकारी विस्तार से

विज्ञापन में जारी ऑफर का नाम सुपर सिक्स ऑफर दिया गया है, जिसके तहत 6 प्रकार का ऑफर इस पर जारी किया गया है पहले है सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट एट द रेट ऑफ़ 6.99%, दूसरा है नो कॉस्ट एमी जिसका मतलब है लोन पर इस गाड़ी को खरीदने पर आपको EMI पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा।

नो हाइपोथैकेशन साबित होगा बड़ा कदम

तीसरा है ₹5000 का कैशबैक चौथा ऑफर जीरो डाउन पेमेंट पांचवा है 100 पर 100 और छाता है ना हाइपोथैकेशन, इसका मतलब है आपके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कार्ड यानी आरसी कार्ड पर फाइनेंसर का नाम नहीं लिखा रहेगा। इसका फायदा तब मिलता है जब कोई व्यक्ति अपने वाहन को बेचता है क्योंकि बचने के दौरान आरसी ट्रांसफर में हाइपोथैकेशन हटाने के लिए चार से ₹5000 अलग से देने पड़ते हैं, ऐसे में अगर हाइपोथैकेशन हटा देना होंडा के लिए बड़ा कदम साबित होगा।

Leave a comment