Honda Prologue eSUV Revealed: होंडा कंपनी ने अपनी प्रोलॉग (Prologue) इलेक्ट्रिक SUVs को रिवील कर दिया है और इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से ऑल व्हील ड्राइव (AWD) डबल मोटर वर्जन भी ऑफर किया गया है जिससे इस गाड़ी का इंजन 288 bhp की पावर और 450Nm का टार्क जेनरेट करेगा।
Honda prologue eSUV Revealed: 450 किलोमीटर की रेंज
यह गाड़ी अभी USA में इस साल के एंड तक सेल पर जाएगी और इस गाड़ी की डिलीवरी 2024 में US में शुरू हो जाएगी, इस गाड़ी में 280 माइल की क्लेम रेंज मिलेगी, जिसे अगर किलोमीटर में कन्वर्ट करें, तो वह लगभग 450 किलोमीटर बनता है और साथ ही में इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से एडवांस फीचर ऑफर किए गए हैं।
कीमत 37 लाख रुपए से शुरू
इस गाड़ी की कीमत USA में $45,000 से लेकर $60,000 के बीच है, अगर इसे भारतीय पैसों में कन्वर्ट करें तो वह 37 लाख रुपए से लेकर 50 लाख के बीच बनता है. इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी लांच होगी या नहीं? इसके बारे में अभी होंडा कंपनी ने कोई भी स्टेटमेंट नहीं दी है।