भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी है और खासकर त्योहारी मौसम के बाद लोग जो खरीदारी से चूक गए थे वह बेहतर डील के तलाश में शोरूम के चक्कर लगा रहे हैं. लोगों की उत्सुकता का फायदा दो पहिया वाहन कंपनियां Offer के रूप में दे रहे हैं.
Honda ने लाया 125cc का आम लोगों का मोटरसाइकिल.
पावर पिकअप और माइलेज से भरपूर चलने वाले गाड़ियों की तलाश अक्सर आम नागरिकों के लिए पहला पसंद होता है जिसमें ज्यादा पैसे खर्च भी ना हो और एक बढ़िया गाड़ी हो जाए.
इस पसंद को देखते हुए Honda ने 125cc का मोटरसाइकिल लॉन्च किया है जिसका नाम Honda SP125 रखा है. यह गाड़ी अब बिक्री के लिए शोरूम में उपलब्ध हो गई है और साथ ही साथ कंपनी ने इसके बिक्री के लिए बेहतर Offer भी प्रस्तुत किए हैं.
मात्र ₹3999 देकर ले जा सकते हैं बाइक.
अगर आप मोटरसाइकिल खरीदने के इच्छुक हैं तो आपको महज ₹3999 लेकर होंडा के शोरूम में पहुंचना है जहां पर आसान मासिक किस्त और बिना ब्याज के पैसे चुकाने के मौके आपको दिए जाएंगे. यह Offer कंपनी लोगों के पैन कार्ड और आधार कार्ड के सहयोग से मुहैया कराएगी जिसमें लोगों का CIBIL Score भी मायने रखेगा.
गाड़ी की कीमत और माइलेज.
इस गाड़ी में 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बताया गया है वहीं 11 लीटर का टंकी इस गाड़ी में उपलब्ध कराया गया है 5 गियर के साथ इस गाड़ी की कीमत औसतन ₹80000 के आसपास हैं.
Honda ने उतारा 2022 का सबसे आख़िरी मॉडल, बिना Down Payment और ब्याज के ले जाए शोरूम से गाड़ी
अगर कोई व्यक्ति 2 साल के लिए लोन लेता है तो उसे महज किस्त भी ₹2999 का भरना होगा और गाड़ी ऑन रोड होकर उसे मिलेगी.