पूरी खबर एक नज़र,
- जज के द्वारा यात्रा पाबंदी लगा दी जाती है
- यह होती है पाबंदी हटाने की प्रक्रिया
जज के द्वारा यात्रा पाबंदी लगा दी जाती है
संयुक्त अरब अमीरात में अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ किसी तरह का कानूनी केस होता है तो उस पर जज के द्वारा यात्रा पाबंदी लगा दी जाती है। लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि इस पाबंदी को हटाने के लिए न्याय मंत्रालय को आवेदन भी दिया जा सकता है। मंत्रालय इस प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन सुविधा देती है।
क्या होती है न्याय मंत्रालय में आवेदन की प्रक्रिया?
अगर किसी व्यक्ति पर यात्रा पाबंदी लग जाती है तो वह न्याय मंत्रालय में आवेदन दे सकता है इसके लिए सबसे पहले उसे न्याय मंत्रालय की वेबसाइट moj.gov.ae पर जाना होगा फिर ‘Cancellation Request of Travel Ban Order’ पर जाना होगा।
इसके अलावा आवेदक https://www.moj.gov.ae/en/services/services-categories/general/cancellation-request-of-travel-ban-order.aspx से भी आवेदन कर पाएगा।
अब ‘Start service’ पर क्लिक करें और UAE Pass account की मदद से लॉगिन करें। अब पर्सनल डैशबोर्ड खुलने के बाद ‘My cases’ पर क्लिक करें। फिर ‘request’ पर क्लिक करें। अब फॉर्म फिल करने के बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ अपलोड करें और सबमिट कर दें।
अब आवेदन के लिए पेमेंट करें और अपने आवेदन का प्रिंट निकाल कर रख लें। अनुमति के बाद यात्रा पाबंदी हटा दी जाती है।