रियाद में लोको पायलट के पद पर काम करती हैं भारत की बेटी
Riyadh Metro Train में एक भारतीय महिला नौकरी कर देश का नाम रोशन कर रही हैं। हैदराबाद की loco pilot Indira Eegalapati रियाद जाने से पहले Hyderabad Metro Rail में 3 साल काम कर चुकी हैं। यह इसलिए भी बड़ी बात हो जाती है क्योंकि सऊदी में महिलाओं को पहले वाहन चलाने की अनुमति नहीं थी।
यह बहुत ही गर्व की बात है कि वह रियाद में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। Indira ने बताया कि जब वह छोटी थी तभी से उनकी दिलचस्पी मैकेनिक में रही है। उन्होंने बताया कि बचपन में वह अपने पिता की मदद किया करती थी जो कि मैकेनिक हैं, और आज वह दुनिया का सबसे एडवांस ट्रेन को चला रही हैं।
बहुत कुछ सीखने को मिलता है
वो जब अपने बचपन को याद करते हैं तो कहती हैं कि तीनों बहनों की शिक्षा पर जब पिता खर्च करते थे तो लोग यह सलाह देते थे कि उनकी दहेज के लिए पैसा बचाएं न कि शिक्षा पर खर्च करें। यहां तक की Riyadh Metro में भी नौकरी लगने के बाद भी रिश्तेदार कहते थे कि एक अकेली लड़की इतनी दूर कैसे नौकरी करेगी। लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानी और लोगों की बेकार बातों को महत्व नहीं दिया। Indira के पति भी कतर में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। उनकी जिंदगी काफी प्रभावशाली है और हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लोगों की बातों पर ध्यान देने के बजाए अगर खुद पर ध्यान दिया जाए तो जिंदगी बेहतर होती है।