Hyundai Creta Facelift: हुंडई कंपनी की इंडियन-स्पेक हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट पहली बार इंडियन रोड पर टेस्टिंग के दौरान स्पाई की गई है। इससे पहले यह गाड़ी साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान स्पाई की गई थी। ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में ऑल-न्यू डिजाइन ऑफर किया जाएगा हुंडई कंपनी की तरफ से।
इंडियन-स्पेक हुंडई Creta Facelift का नया डिजाइन
यह गाड़ी ASEAN कंट्री, ब्राज़ील और साउथ अफ्रीका वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से लुक वाइज अलग होगी और टेस्टिंग के दौरान हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लेटेस्ट स्पाई शॉट्स से इस गाड़ी के बारे में और भी बहुत सारी डिटेल सामने आई है, जैसे कि इस फेसलिफ्ट वर्जन में अपकमिंग सेल्टॉस फेसलिफ्ट वाला पावरट्रेन शेयर किया जाएगा और ADAS, 360 डिग्री कैमरा वाला फीचर भी ऑफर किया जा सकता है।
क्रेटा फेसलिफ्ट चेन्नई प्लांट में बनाई जाएगी
ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का प्राइज नॉर्मल क्रेटा से थोड़ा सा ज्यादा हो सकता है? और साथ ही में गाड़ी में रीडिजाइन टेलगेट मिलेगा और नया बंपर और नई LED टेल लाइट्स मिलेगी और साथ ही में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट हुंडई इंडिया कंपनी के चेन्नई प्लांट में बनाई जाएगी।