साल 2022 के खत्म होने में महज अब 15 दिन रह गए हैं और इस को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए पुरजोर ऑफर की फरमाइश कर रहे हैं. इसी बीच Hyundai ने अपने 2022 तक के मॉडल पर शोरूम में डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. आइए एक नजर में जानते हैं चल रहे ऑफर के बारे में.
Hyundai ने शुरू किया डिस्काउंट कार्निवल
हुंडई ने अपने गाड़ियां Hyundai Grand i10, Hyundai Aura, Hyundai i20, Hyundai Kona electric इत्यादि पर डिस्काउंट का ऐलान किया है.
Hyundai Grand i10
5.43 लाख से शुरू होने वाले एंट्री सेगमेंट में अगर आप बजट की गाड़ी लेना चाहते हैं तो छोटा हैचबैक गाड़ी हुंडई ग्रैंड i10 आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है और अभी चल रहे ऑफर के आधार पर इस गाड़ी की खरीद पर ₹63000 तक की डिस्काउंट उपलब्ध कराई जा रही है. यह ऑफर पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर लागू है.
Hyundai Aura
6.0 लाख से शुरू होने वाले बजट में अगर आप छोटा सीडान गाड़ी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वैसे स्थिति में हुंडई औरा आपके लिए बेहतर विकल्प है. गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प के साथ आती है. चल रहे ऑफर के अनुसार इस गाड़ी पर अभी ₹45000 तक का डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है.
Hyundai i20
7.0 लाख से शुरू होने वाले हुंडई की मशहूर गाड़ियों में से एक i20 भी इस साल ऑफर में उपलब्ध है. इस गाड़ी पर कंपनी के तरफ से ₹30000 तक का ऑफर मुहैया कराया गया है. इस गाड़ी के मॉडल में सीएनजी का विकल्प अभी उपलब्ध नहीं है.
Kona Electric
23.84 लाख से शुरू होने वाले हुंडई की इलेक्ट्रिक गाड़ी कोना इलेक्ट्रिक पर कंपनी ने ₹1,50,000 का डिस्काउंट ऑफर रखा है.