Hyundai Elite i20: हुंडई कंपनी की गाड़ियों को भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद करा जाता है और इस कंपनी की जो गाड़ियां हैं उनकी डिमांड अब और भी ज्यादा बढ़ रही है और इस कंपनी की गाड़ियां इंडियन कार मार्केट में बिल्कुल धना धन बिकती है और हुंडई एलीट i20 की भी बहुत ही ज्यादा डिमांड है।
Hyundai Elite i20 On Cars24
हुंडई कंपनी की यह गाड़ी cars24 वेबसाइट पर मिल रही है, यह गाड़ी नॉन एक्सीडेंटल गाड़ी है और यह गाड़ी 52,863 किलोमीटर तक चल चुकी है और इस गाड़ी की जो लास्ट सर्विस हुई है वह 17 जनवरी 2023 को ही हुई है 52,863 किलोमीटर पर और यह गाड़ी अप्रैल 2015 में रजिस्टर्ड हुई थी।
और इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर DL-8C है और यह फर्स्ट ओनर गाड़ी है मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह गाड़ी आएगी और पेट्रोल इंजन में ऑफर करी गई है और इस गाड़ी की इंश्योरेंस मई 2024 तक वैलिड है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ।
यह भी देखें: ना रेजिस्ट्रेशन और ना नंबर प्लेट का झंझट, सिर्फ 5.35 लाख रुपए में खरीदे टाटा नेक्सॉन
All Features
Hyundai कंपनी की इस गाड़ी में आपको 1.2 का पेट्रोल के साथ डबल VTVT 16 वाल्व और 4 सिलेंडर इंजन टाइप मिलेगा और गाड़ी का ड्राइवट्रेन FWD है और इसका माइलेज 18 kmpl तक है और इसका जो स्टेरिंग टाइप है वह पावर असिस्ट इलेक्ट्रिक है और इस गाड़ी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर की है और सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर की है।