Hyundai i20 Facelift 2023: हुंडई कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी i20 कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू है। गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी की तरफ से कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर ऑफर किए गए हैं।
Hyundai i20 Facelift 2023: एक्सटीरियर मिलेंगे ये नए बदलाव
इस फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में जो बदलाव देखने के लिए मिले हैं, उनमें सबसे पहले नई LED हेडलाइट मिलेगी और इनवर्टेड L शेप के LED DRLs दिए गए है और जो फ्रंट और रियर बंपर है, उनके डिजाइन में भी रीवर्क किया गया है और नए 16 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे, सामने की तरफ नई ग्रिल दी गई है और 3D हुंडई का लोगो दिया गया है बोनट पर।
i20 Facelift 2023: ग्रे और ब्लैक थीम इंटीरियर मिलेगा
इस फेसलिफ्ट के इंटीरियर में आपको हुंडई कंपनी की तरफ से ग्रे और ब्लैक थीम इंटीरियर मिलेगा। बॉस कंपनी का सेवन स्पीकर म्यूजिक सिस्टम भी ऑफर किया गया है और सेमी-लेदरेट सीट भी दी गई है, जो गाड़ी का स्टीयरिंग व्हील है वह फ्लैट बॉटम वाला होगा।
सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग दिए गए हैं
इंटीरियर मेंलेदरेट सीट और डोर आर्म्रेस्ट दिया गया है और साथ ही में सिग्नेचर एंबिएंट साउंड ऑफ नेचर फीचर भी दिया गया है, सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग दिए गए हैं और EBD के साथ ABS और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।