Hyundai India All Cars ADAS: रिसेंटली हुंडई इंडिया कंपनी ने ग्लोबल एनकैप में अपनी फेमस सेडान गाड़ी वरना का क्रैश टेस्ट किया है और गाड़ी को उस क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. जिसके चलते अब कंपनी अपनी गाड़ियों में सेफ्टी को मेन प्रायरिटी के साथ ऑफर करेगी।
Hyundai India All Cars ADAS: 2025 तक सभी हुंडई गाड़ियों में ADAS
अभी इंडियन कार मार्केट में हुंडई कंपनी की सिर्फ एक ही गाड़ी में ADAS एस स्टैंडर्ड फीचर ऑफर किया जाता है और रिसेंटली कंपनी ने यह भी अनाउंस किया है कि अब हुंडई की सभी गाड़ियों में बेस वेरिएंट से सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए जाएंगे और लेटेस्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग 2025 तक हुंडई की सभी गाड़ियों में ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी ऑफर की जाएगी।
हुंडई की नई सेफ्टी इनीशिएटिव
कंपनी ने अपनी इस नई सेफ्टी इनीशिएटिव को रिसेंटली अनाउंस किया है, इसमें 3-Pillar स्ट्रेटजी होगी जैसे कि सबसे पहले ADAS और जो सेफ्टी के मेन फीचर है, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल VSM और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर बेस वेरिएंट से ही ऑफर किए जाएंगे और साथ ही में जो 6 एयरबैग है वह भी ऑफर किए।