Hyundai KONA Electric: अगर आप हुंडई कंपनी को इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, जिसकी रेंज 450 किलोमीटर से ऊपर हो फुल चार्जिंग के बाद, तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि हुंडई कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी कोना पर ₹1 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, यह डिस्काउंट 31 जुलाई 2023 तक वैलिड रहेगा।
Hyundai KONA Electric की कीमत 23.84 लाख से शुरू
कंपनी की इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 23.84 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 24.03 लाख से शुरू होती है, इस गाड़ी में 39.2 किलोवॉट आर की बैटरी कपैसिटी दी गई है और इस गाड़ी की पावर 134bhp की है, इस गाड़ी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे का वक्त मिलता है।
इंडियन कार मार्केट के राइवल
यह इलेक्ट्रिक गाड़ी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है और 2 मोनोटोन और 3 डुअल टोन शेड इस गाड़ी में ऑफर किए जाते हैं, यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में टाटा नेक्सॉन EV, महिन्द्रा XUV400EV और BYD Atto 3 और MG ZS EV को कड़ी टक्कर देती है और यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है।
सभी नोटेबल सेफ्टी फीचर
इस गाड़ी में 6 एयरबैग दिए गए हैं पैसेंजर सेफ्टी के लिए और साथ में व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यानी की ESC भी दिया गया है, हिल असिस्ट कंट्रोल और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरएजिस, रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर इस गाड़ी में ऑफर किए गए हैं