Hyundai Verna 5 Star GNCAP Ratings: हुंडई कंपनी की सबसे फेमस सेडान गाड़ी वरना का Global NCAP क्रैश टेस्ट हुआ है और रिपोर्ट के अकॉर्डिंग कंपनी की इस गाड़ी को 5 स्टार चाइल्ड और 5 स्टार एडल्ट ऑकुपेंट प्रोटेक्शन मिली है और अब यह गाड़ी इंडियन कर मार्केट में एक सेफ गाड़ी कंसीडर करी जाएगी।
Hyundai Verna 5 Star GNCAP Ratings: 5 स्टार चाइल्ड और 5 स्टार एडल्ट ऑकुपेंट प्रोटेक्शन
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 10.96 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 17.78 लाख रुपए से शुरू होती है, गाड़ी में 1482cc से लेकर 1497cc का इंजन दिया गया है, यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है, गाड़ी की क्लेम्ड माइलेज 20 kmpl की है।
ADAS भी ऑफर किया गया है
इसे गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ABS के साथ EBD भी दिया गया है, बेस वेरिएंट से और इस गाड़ी के हायर वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग सेंसर ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं और इस गाड़ी में ADAS भी ऑफर किया गया है।