ICICI Bank ने त्योहारों में की ऑफर्स की घोषणा
त्योहारों का सीजन अब शुरू होने वाला है। इस दौरान ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर्स की घोषणा की जाती है। ICICI Bank ने ‘Festive Bonanza’ को लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाएंगे। ग्राहकों को ₹26,000 तक का कैशबैक मिल सकता है। दरअसल बैंक ने कई ब्रांड्स और e-commerce platforms से पार्टनरशिप कर ली है।
ICICI Bank’s credit/debit cards, internet banking, UPI via Rupay credit cards, और Cardless EMI के इस्तेमाल से कोई तरह के डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
बैंक ने कई स्पेशल फीचर्स की भी घोषणा की
इसके अलावा बैंक ने home loans, auto loans, और two-wheeler loans पर भी फेस्टिव ऑफर्स देने की घोषणा की है। वहीं electronics, mobiles, fashion, jewellery, furniture, travel, dining, आदि पर भी ग्राहकों को बंपर छूट मिलने वाली है।
बैंक ने Big Billion Days sale के लिए फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की है जिसकी तहत ग्राहकों को 8 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक छुट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा Big Fashion Festival के लिए Myntra से पार्टनरशिप की है जिसमें 6 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक ग्राहकों को छुट मिलेगी।