ईएमआई की सुविधा का लाभ UPI Payment पर भी मिलेगा

ICICI Bank introduces EMI facility for UPI payment by scanning QR : ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन सुविधा लॉन्च की गई है। अब आप ईएमआई की सुविधा का लाभ UPI Payment पर भी उठा सकते हैं। ICICI Bank अपने ग्राहकों को यह सुविधा देने जा रहा है। यह पेमेंट के आसान तरीकों में से एक होगा जिसका लाभ चुनिंदा ग्राहक उठा पाएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

आसान भाषा में समझिए क्या है यह सुविधा

अगर आसान भाषा में कहें तो अगर आप किसी दुकान पर जाते हैं और क्यूआर कोड स्कैन कर UPI payment कर रहे हैं तो आपको ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा। यानी कि आपका जितना भी पेमेंट है उसे आप किश्तों में भी जमा कर सकते हैं।

लेकिन एक बात का ध्यान रखना होगा कि इस तरह का पेमेंट आप तभी कर पाएंगे जब आपका ट्रांजेक्शन अमाउंट 10 हज़ार से अधिक है। यानी कि खरीदारी के बाद जब आप पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन करेंगे तो आपको ईएमआई का ऑप्शन तभी आएगा जब आपने 10,000 से अधिक की खरीदारी की होगी। अगर आप 10000 से अधिक की खरीददारी करते हैं और एक साथ पूरा पेमेंट नहीं चुकाना चाहते हैं तो यह आपके लिए लाभकारी साबित होगा। बाकी किश्तों को 3, 6 और 9 महीने के अंदर पूरा कर सकते हैं।

किन लोगों को मिलेगा इस सुविधा का लाभ?

इस सुविधा का लाभ केवल वहीं उठा पाएंगे जो आईसीआईसीआई पे लेटर के योग्य हैं। इसके लिए आप बैंक में आवेदन कर सकते हैं. यह एक smart overdraft जैसी सुविधा हैं.

 

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment