ICICI Bank new FD Rates. देश के बड़े दिक्कत बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक ने बड़े हुए ब्याज दरों का फायदा अपने ग्राहकों को देने का ऐलान कर दिया है. बैंक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बढ़ाया गया Repo रेट पर नया फैसला लेते हुए अपने आम ग्राहकों के लिए शानदार ब्याज बढ़ोतरी किया है.
15 महीने से 18 महीने पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज.
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपना फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोल रहे हैं तो फिक्स डिपाजिट करते वक्त अगर आप 15 महीने से 18 महीने का हाउस ही चुनते हैं तो आपको कुछ इस प्रकार ब्याज दर मुहैया कराए जाएंगे.
- सामान्य नागरिकों के लिए 7% का ब्याज दर
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.5% का ब्याज दर
सीधा 1.5% का किया गया बढ़ोतरी
बैंक ने नए फैसले लेते हुए अपने महज 7 दिन से 29 दिन के लिए जमा होने वाले फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों को सीधा 3% से बढ़ाकर 4.5% किया है.
- वही अगर बैंक में आप 30 दिनों से 45 दिनों तक के लिए फिक्स डिपाजिट करते हैं तो आपको 5.25% का ब्याज मुहैया कराया जाएगा
- 46 से 60 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 4 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया गया है.
- 61 से 90 दिनों के लिए ब्याज को 4.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी का कर दिया गया है।
इस नए बढ़ोतरी के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक में अब लंबे ही नहीं बल्कि छोटे अवधि के लिए किए जाने वाले डिपॉजिट पर भी ज्यादा मिलेंगे. अक्सर लोगों को ज्यादा ब्याज पाने के लिए लंबे अवधि के लिए पैसा डिपाजिट करना पड़ता था लेकिन अब बैंक के ब्याज दर के साथ कम समय के लिए भी एक अच्छा ब्याज दर हासिल करने का मौका है.