बैंक के द्वारा जारी किया गया गाइड लाइन
ICICI बैंक के द्वारा ग्राहकों के लिए नए साइबर फ्रॉड के खिलाफ एडवाइजरी जारी की गई है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें मासूम ग्राहकों के साथ ठगी की जाती है ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती गई तो उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। सोशल मीडिया के द्वारा नागरिकों के साथ ठगी की जा रही है।
सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी
यह सुझाव दिया गया है कि अगर आप WhatsApp, email जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो सावधानी बरतें। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फ्रॉड लिंक भेज कर बैंक अधिकारी के झांसे से लोगों को फंसाया जाता है। फिर उनका पर्सनल डिटेल निकालकर उनके साथ ठगी की जाती है।
बैंक के द्वारा कभी भी नहीं भेजा जाता है ऐसा मैसेज
ग्राहकों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि बैंक के द्वारा कभी भी ऐसे मैसेज नहीं भेजे जाते हैं जिनमें किसी तरह के ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी गई रहती है। इसलिए जरूरी है कि अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो उसपर यकीन न करें।