बैंक का नया ब्याज दर
प्राईवेट सेक्टर बैंकों में से एक IDBI Bank ने 2 करोड़ से कम के फिक्स डिपॉजिट पर नई ब्याज दरों का लागू किया है। बैंक ने “Amrit Mahotsav FD” scheme लॉन्च किया था जिसमें ग्राहकों को बढ़िया ब्याज दर दिया जा रहा है।
इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट में ग्राहकों को 444 Days दिन के लिए जमा करना होता है जिसके बाद उन्हें अधिकतम ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। Amrit Mahotsav FD scheme के तहत आम जनता को 7.15% ब्याज दर और सिनियर सिटीजन को 7.65% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
इतना मिलेगा फायदा
बैंक 7 से 30 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली सावधि जमाओं पर 3.0 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है।
31 से 45 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 3.35 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है।
46 से 90 दिनों के जमा पर 4.25% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
91 से 6 महीनों के लिए रखी गई जमाओं के लिए 4.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
6 महीने, 1 दिन से 1 वर्ष की परिपक्वता वाली जमाओं पर 5.50% की ब्याज दर मिल रहा है।
1 वर्ष से 2 वर्ष (444 दिनों के अलावा) की परिपक्वता वाली जमाओं पर 6.75% की दर से ब्याज मिल रहा है।
दो से तीन साल की परिपक्वता वाली सावधि जमा पर 6.50% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
तीन से दस वर्ष की परिपक्वता अवधि वाली जमा पर 6.25% ब्याज दर दे रहा है।