अगर आप दुबई शिफ्ट होने का सोच रहे हैं, तो रेसिडेंस वीज़ा के लिए मेडिकल फिटनेस टेस्ट कराना जरूरी है। यह टेस्ट 18 साल से ऊपर सभी प्रवासियों (expatriates) के लिए अनिवार्य है। अब यह टेस्ट दुबई हेल्थ (Dubai Health) के तहत किया जाता है, जिसके शहर में 21 मेडिकल फिटनेस सेंटर हैं। यहां वीज़ा जारी करने और रिन्यू करने के लिए स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नौकरी से जुड़ी स्क्रीनिंग भी होती है।
मेडिकल फिटनेस टेस्ट में क्या होता है?
टेस्ट तीन स्टेप्स में होता है:
-
फिजिकल एग्ज़ामिनेशन (शारीरिक जांच)
-
ब्लड टेस्ट (खून की जांच)
-
चेस्ट X-Ray
इनसे यह पता चलता है कि व्यक्ति को HIV/AIDS, TB, हैपेटाइटिस या अन्य संक्रामक बीमारियां तो नहीं हैं।
सभी निवासियों पर लागू
-
नए वीज़ा के लिए आने वालों को भी यह टेस्ट करना होगा।
-
जो लोग दुबई में पहले से रह रहे हैं और वीज़ा रिन्यू करवा रहे हैं, उन्हें भी यह टेस्ट कराना ज़रूरी है।
मेडिकल फिटनेस सेंटर
दुबई में कई सेंटर हैं जैसे – अल गरहौद, अल नहदा, करामा, बुर दुबई, अल क्वोज़ आदि। इसके अलावा, स्मार्ट सालेम सेंटर (Smart Salem Centres) भी हैं जहाँ रिज़ल्ट सिर्फ 30 मिनट में मिल जाता है।
फीस (Cost)
-
Dh 250 – 300 : नॉर्मल सर्विस (रिज़ल्ट 24 घंटे में)
-
Dh 750 : फास्ट सर्विस (रिज़ल्ट 6 घंटे में)
-
Dh 700 : स्मार्ट सालेम सेंटर (रिज़ल्ट 30 मिनट में)





