लॉन्च किया गया एक पोर्टल
सऊदी में एक पोर्टल लांच किया गया है जिसकी मदद से रमजान के दौरान इफ्तार मील सर्व करने के लिए आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। Saudi General Authority का कहना है कि इस पोर्टल की मदद से ग्रैंड मस्जिद में sunset banquets के लिए लोकेशन चुने जा सकते हैं। इसके लिए अधिकारियों ने नियम भी राय कर दिए हैं।
इफ्तार मील के लिए तय किए गए हैं नियम
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति या ग्रुप मेंबर्स इफ्तार मील का आयोजन करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें Saudi Food and Drug Authority से मान्यता प्राप्त केटरिंग कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट करना होगा।
इस बात का ख्याल रखना होगा कि जो भी मील सर्व किया जा रहा है वह सुखा होना चाहिए। इसमें coreless dates, एक केक, एक पाई और जूस होना चाहिए। इस बात का ख्याल रखना होगा कि खाने की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। आने वाले रमजान के लिए अगर आप इफ्तार मील के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आसानी से आवेदन कर सकते हैं।