बम की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने एक झूठी कॉल किया था जिसके बाद चारों तरफ एक तनाव का माहौल हो गया था।
दरअसल बीती 28 जनवरी 2024 को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आरोपी ने बम होने की सूचना दी थी। घटना की जानकारी मिलती ही चारों तरफ चार्ज शुरू कर दी गई थी लेकिन बाद में पता चला था कि यह एक अफवाह है और कहीं भी बम नहीं मिला था।
नशे की हालत में किया था कॉल
बताते चलें कि इस मामले में आरोपियों ने सोमगढ़, साठी, पश्चिमी चंपारण, बिहार के रहने वाले कृष्ण महतो को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि 38 वर्षीय आरोपी ने नशे की हालत में जान बूझकर शराब के नशे में कॉल किया था। आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया है।