दो भारतीय नागरिकों को सोने की तस्करी के आरोप में किया गया गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में दो भारतीय नागरिकों का गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया है कि आरोपी के पास करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया गया है। बरामद किया गया सोना 1.47 करोड़ रुपए का है।
बैंगकॉक से आया था आरोपी
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि आरोपी बैंगकॉक से आया था। जांच के दौरान उसके पास 2524 grams सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 1.47 करोड़ रुपए है। Customs Act, 1962 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अक्सर इस तरह के मामले सामने आते हैं जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी की जाती है। एयरपोर्ट पर नई तकनीक से लैस अधिकारी तुरंत इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लेते हैं। आवागमन करने वाली यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए के लिमिट के अनुसार सोना होना चाहिए। लिमिट से अधिक सोना लेकर यात्रा करने पर तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1771859023429591484?t=jHtwspp3PXkCK01N4luvVA&s=08