आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा में बड़ी लापरवाही आई सामने
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बार फिर से सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। उड़ान भरने के लिए तैयार एक विमान के आगे अचानक से एक यात्री आ गया था। शनिवार देर रात्रि करीब 11:50 बजे की यह घटना है। पायलट के द्वारा सही समय पर लिए गए फैसले ने लोगों की जान बचाई।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करेंगे 11:50 में एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने वाला था। अचानक पायलट ने देखा कि रनवे पर कोई टहल रहा था जिसके बाद सुरक्षा के लिए पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और यात्रियों की जान बचाई। इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी गई।
फॉलो-मी व्हिकल और सीआईएसएफ की क्विक एक्शन टीम (क्यूआरटी) को रन-वे पर भेजा गया ताकि आरोपी को वहां से हटाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था और उसे संभालना काफी मुश्किल था। करीब 20 से 25 मिनट के बाद ही आरोपी को रनवे से हटाया जा सका। आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।