Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। Student Evaluation Division (SED) के द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
क्या दिया गई है गाइडलाईन?
बताते चलें कि इस नोटिफिकेशन में कहा गया था कि सभी असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और फील्ड वर्क जर्नल आदि को जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 थी लेकिन अब इस डेट को बढ़ा कर 30 अप्रैल 2025 कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी दी गई है कि इससे अलग-अलग कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को काफी फायदा मिलने वाला है क्योंकि इससे छात्रों को अपना प्रोजेक्ट कंप्लीट करने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा। जून 2025 TEE के जरिए छात्रों का क्रिटिकल इवेल्यूएशन किया जाता है। इसमें undergraduate, postgraduate, diploma, और certificate programs के छात्रों का इवेल्यूएशन किया जाता है।