इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU में एडमिशन की तारीख को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है। इग्नू के जनवरी 2025 सत्र में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल इग्नू के द्वारा admission की तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। छात्रों के लिए चौथी बार आवेदन की तिथि को बढ़ाई गई है।
इच्छुक छात्र घर बैठे ऑनलाईन भी एडमिशन ले सकते हैं
बताते चलें कि इच्छुक छात्र घर बैठे ऑनलाइन भी एडमिशन करा सकते हैं। 31 मार्च ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाईन किया जाएगा और एडमिशन शुल्क भी ऑनलाईन ही भरना होगा। बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम आदि सहित करीब 150 से अधिक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
एडमिशन के लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर सबसे पहले पंजीकरण करना होगा इसके बाद यूजर आइडी और पासवर्ड जनरेट होगा। इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट के साथ छात्र आवेदन कर सकेंगे।