रियाद में अवैध कंपनी का पर्दाफाश
रियाद में तीन अरबी नागरिकता के प्रवासियों के द्वारा अवैध कंपनी चलाया जा रहा था। अधिकारियों को जैसे ही इस बात का पता चला तुरंत कार्रवाई की गई। आरोपियों पर रेजिडेंसी और लेबर लॉ के कई नियम का उल्लंघन है।
जांच के लिए निकली टीम ने पकड़ा
बताते चलें कि जांच अभियान टीम जब जांच के लिए रियाद इलाके में निकली तब इस कंपनी के बारे में पता चल पाया। इस कंपनी के द्वारा अवैध तरीके से घरेलू कामगारों को ट्रांसफर करना और उन्हें शेल्टर देने का काम होता था।
ड्राइवर हैं तीनों आरोपी
पांच पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं। जांच के समक्ष ऑफिस में अलग-अलग नागरिकता के 8 घरेलू कामकाज मौजूद थे। हैरत की बात यह है कि इस कंपनी के मालिक बन बैठे तीनों आरोपी वास्तव में ड्राइवर हैं।