अवैध आरोपियों के खिलाफ चल रही है जांच
कुवैत में जारी सुरक्षा अभियान की मदद से अवैध रूप से रहने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है। इस बात की जानकारी दी गई है कि सुरक्षा पहल की मदद से अवैध तरीके से रहने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच चल रही है।
यह जांच अभियान कुवैत के अलग-अलग इलाकों में चलाया जा रहा है। इस दौरान रेजिडेंसी सहित लेबर लॉ का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है।
मंत्रालय ने 595 expats को पकड़ा
इस बात की जानकारी मिली है कि अधिकारियों के द्वारा 595 expats को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी आरोपियों पर Residency और Labor Law के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।
अलग अलग इलाकों में की गई जांच
बताते चलें कि अलग-अलग इलाकों में जांच अभियान चला कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की गई है। यह सारे जांच अभियान Khaitan, Farwaniya, Jleeb Al-Shuyoukh, Al-Ahmadi, Mubarak Al-Kabeer, Hawalli, Salmiya, Shuwaikh Industrial Area, Mahboula, और Al-Mangaf सहित कई इलाकों में किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।