अवैध तरीके से एंट्री करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
ओमान में अवैध तरीके से एंट्री कर रहे हैं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपी तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। इन आरोपियों के पास 100 किलो ड्रग बरामद किया गया है। कई बार ऐसी कई खबरें सामने आती है जिनमें आरोपियों के द्वारा अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश की जाती है।
पुलिस ने जारी किया बयान
बताते चलें कि Royal Oman Police (ROP) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि South Al Sharqiyah Governorate Police की Narcotics and Psychotropic Substances Control Department ने कोस्ट गार्ड पुलिस से मिलकर इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी एशियाई नागरिकता के हैं। इनके पास 50 kilograms crystal meth और 49 kilograms hashish बरामद किया गया है। बिना पासपोर्ट और वीजा के एंट्री भारी पड़ सकता है। अधिकारियों के द्वारा अक्सर एंट्री पॉइंट पर जांच की जाती है।