पूरी खबर एक नजर,
- 400 kg से अधिक shrimp बरामद
- अधिकारियों ने की कार्यवाई
फिशिंग और इससे संबंधित ट्रेडिंग पर प्रतिबंध
ओमान में बैन सीजन के दौरान फिशिंग और इससे संबंधित ट्रेडिंग पर प्रतिबंध है। लेकिन फिर भी इस दौरान कई लोग ऐसा करते दिख जाते हैं। इन्ही लोगों पर अधिकारियों के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाती है। Ministry of Agriculture, Fisheries and Water Resources के अनुसार फिर से 400 kg से अधिक shrimp बरामद किया गया है।
अधिकारियों ने किया बरामद
बताते चलें कि Ministry of Agriculture, Fisheries and Water Resources ने अपने बयान में कहा है कि Muscat Governorate में fisheries control team ने 420 kg shrimp बरामद किया है, जिसे सेल के लिए रखा गया था।
मंत्रालय के अनुसार एक December 1 से 31 August तक बैन सीजन लागू है। अधिकारियों ने shrimp को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।