जुर्माना driving licence को लेकर जारी किया गया है
सऊदी के The General Traffic Department (Moroor) ने नया जुर्माना जारी कर दिया है। यह जुर्माना driving licence को लेकर जारी किया गया है। जारी बयान में कहा गया है कि जिसके पास भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाया जाएगा उसके ऊपर 2,000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा।
वाहन के पार्ट्स से छेड़छाड़ करने पर भी जुर्माना लगेगा
ऐसा कहा गया है कि यह जुर्माना कम से कम 1,000 Saudi riyals का होगा और ज्यादा से ज्यादा 2,000 riyals का होगा। वहीं unclear or damaged plates वाले वाहनों पर भी जुर्माना तय किया गया है। सड़क पर कोई ऐसी चीज छोड़ना जो पब्लिक को नुक्सान पहुंचाए, वाहन के पार्ट्स से छेड़छाड़ करने पर भी जुर्माना लगेगा।