एक नजर पूरी खबर
- दुबई में भारतीय सुनार की मौ’त
- घर में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला श’व
- भाई ने किया मौ’त को लेकर खुलासा
रविवार को दुबई के दीरा में एक भारतीय सुनार अपने कमरे में मृत पाया गया। खबरों की माने तो सुनार की मौ’त संदिग्ध बताई जा रही है।
बता दे मृतक, केरल के कन्नूर जिले का रहने वाला है। दुबई में 40 वर्षीय मृतक शाजी अलथुम कांदियाल, गोल्ड सूक में एक आभूषण कार्यशाला चला रहे थे। वहीं खबरों के मुताबिक वह कोरोनाकाल में जारी लॉकडाउन से दुकान बंद होने का कारण काफी परेशान थे। इसके चलते वह काफी परेशान भी थे। बता दे वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों के छोड़ गए है, जिनमें एक की उम्र सात साल और दूसरे की दो साल है।
बता दे मृतक के भाई ने उनकी मौ’त का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को उनका श”व उनके कमरे में पड़ा मिला था। मृतक के भाई शैजू ने कहा, “वह मेरे कॉल का जवाब नहीं दे रहा था। जब मैंने जाकर उसके कमरे में चेक किया तो वह अंदर से बंद था।” उन्होंने कहा कि वह यह बात जानते थे कि वह लॉकडाउन के चलते वित्तीय समस्याएं से जूझ रहा है, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह अपनी जान ले लेगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगामी शुक्रवार तक उनके भाई का शव केरल लाया जायेगा।
GulfHindi.com