ज्यादातर लोग नेपाल और मालदीव से होकर सऊदी जा रहे थे
भारत में बढ़ते कोरोना की रफ़्तार के मद्देनज़र सऊदी, कुवैत समेत कई देशों ने भारत के यात्रियों पर पाबंदी लगा दी है। अब खबर मिल रही है कि मालदीव ने भी भारतियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। ओमान में पाबंदी लगने के बाद ज्यादातर लोग नेपाल और मालदीव से होकर सऊदी जा रहे थे।
स्वास्थ्य अधिकारीयों ने भारत से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगा दी है
रविवार को मालदीव के पर्यटन मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि मालदीव स्वास्थ्य अधिकारीयों ने भारत से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगा दी है। यह नियम 27 अप्रैल से लागु हो जाएगा। जॉर्डन ने भी यही फैसला लिया है, ताकि वहां की भी स्थिति भारत की तरह खराब न हो।
मुश्किल वक़्त में विदेशों से भी मदद पहुँच रही है
मालदीव के साथ साथ बांग्लादेश, जर्मनी, इटली और सिंगापुर और इंडोनेशिया ने भी भारत से जाने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगा दी है। यह देखने वाली बात होगी कि भारत सरकार इस मामले को सामान्य करने में कब तक सफल हो पाती हैं। फिलहाल तो भारत की स्थिति बहुत ही दयनीय है। जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है। राहत की बात यह है कि इस मुश्किल वक़्त में विदेशों से भी मदद पहुँच रही है। किसी भी परिस्थिति में अपना हिम्मत न टूटने दें और संयम से काम लें।