कोरोना पर काबू पाने की तमाम कोशिशे की जा रही हैं
भारत में कोरोना पर काबू पाने की तमाम कोशिशे की जा रही हैं। सभी राज्य तरह तरह की आवश्यक पाबंदी लगाकर लोगों को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को Tamil Nadu सरकार ने lockdowan को अगले एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है।
ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने की कोशिश
यह फैसला लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके। lockdown 14 जून सुबह 6 बजे तक लागु रहेगा। सभी जिलों में Standalone grocery, meat, fish और vegetable stalls को सुबह 6 से शाम 5 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है।
30 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे सरकारी दफ्तर
सरकारी दफ्तर 30 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे और Match factories 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। electrical goods, bulbs, cables, switches और wires, bicycle और two-wheeler repair shops, hardware stores, vehicle spare parts shops, books और stationery shops और vehicle repair centres के दुकानों को भी सुबह 6 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।
दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक
e-registration वाले Rental cars, taxis और auto rickshaws को चलाने की अनुमति है लेकिन rental taxi में ज्यादा से ज्यादा तीन और ऑटो में ज्यादा से ज्यादा दो लोगों को बैठने की अनुमति दी गई है। इन सभी कार्यों के दौरान कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।