कोरोना मामलों में 1 अप्रैल के बाद से भारी गिरावट दर्ज़ की गई
भारत सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना मामलों में 1 अप्रैल के बाद से भारी गिरावट दर्ज़ की गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के मात्र 80,834 नए मामले सामने आए हैं। वहीँ 3,303 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। Union Health and Family Welfare Ministry ने इस बात की जानकारी रविवार को दी।
With 80,834 new #COVID19 cases, India reported its lowest daily case in the last 71 days. The daily positivity rate is at 4.25%, less than 10% for 20 consecutive days. The recovery rate increases to 95.26%, in last 24 hours 1,32,062 recoveries were recorded: Union Health Ministry
— ANI (@ANI) June 13, 2021
कुल 2,94,39,989 मामले दर्ज़ किए गए हैं
राहत की बात यह है कि यह लगातार छठा दिन है जब मामले एक लाख से कम आए हैं। अब तक भारत में कोरोना के कुल 2,94,39,989 मामले दर्ज़ किए गए हैं।10,26,159 active cases और कुल 3,70,384 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। अब तक 25,31,95,048 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लिया है।
प्रवासी सरकार की मदद के बजाए कोरोना कम होने का इंतज़ार कर रहे हैं
इधर एक और तस्वीर नज़र आ रही है जहां प्रवासी सरकार की मदद के बजाए कोरोना कम होने का इंतज़ार कर रहे हैं। क्यूंकि सरकार को राजनीती से फुर्सत नहीं जो प्रवासियों के आंसुओं से रूबरू हो, इसीलिए प्रवासियों ने सरकार से तो उम्मीद छोड़ दिया है। अब प्रवासियों की उम्मीद केवल कोरोना के मामलों में कमी से रह गई है। उनका कहना है कि इतने दिन से तो हमारे लिए कुछ नहीं किया गया लेकिन अब मामलों में कमी के बाद उड़ानों का संचालन जल्द ही शुरू कर देना चाहिए।