कोरोना से जूझ रहे मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर
दिल्ली सरकार ने कोरोना से जूझ रहे मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर लाया है। home isolation में रह रहे मरीजों को oxygen concentrators उनके घर पर ही दिया जाएगा।
दिल्ली के 11 जिलों में OCB की सुविधा दी गई
इसके लिए दिल्ली सरकार ने ‘oxygen concentrator bank’ (OCB) भी बनाएं हैं ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। दिल्ली के 11 जिलों में OCB की सुविधा दी गई है। ओसीबी यह सुनिश्चित करता है कि मरीज़ को 2 घंटे के अंदर oxygen concentrator मिल जाए।
Oxygen की कमी से बहुत लोगों की जान जा रही है
जो मरीज़ अस्पताल से निकल चुके हैं उन्हें भी जरूरत के मुताबिक oxygen concentrator दिया जाएगा। Oxygen की कमी से बहुत लोगों की जान जा रही है।