vaccine के इमरजेंसी इस्तेमाल का सुझाव
शुक्रवार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार CNBC-TV18 ने बताया है कि Indian drug regulator’s subject expert committee ने Zydus Cadila’s three-dose Covid-19 vaccine के इमरजेंसी इस्तेमाल का सुझाव दिया है।
प्राधिकरण के लिए 1 जुलाई को ही आवेदन दे दिया था
बताते चलें कि Cadila Healthcare Ltd ने ZyCoV-D वैक्सीन कि प्राधिकरण के लिए 1 जुलाई को ही आवेदन दे दिया था। वैक्सीन की efficacy rate 66.6 फीसदी है।
अगर इसे अनुमति मिल जाती है तो यह भारत में बना Bharat Biotech’s Covaxin के बाद इस्तेमाल होने वाला दूसरा वैक्सीन बन जाएगा।