कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर भारत सरकार के द्वारा एक अहम फैसला लिया गया
भारत में कोरोना वायरस का खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है। हर रोज करीब 30 से 40 हज़ार मामले सामने आ रहे हैं। इधर कोरोना वायरस के डेल्टा variant में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर भारत सरकार के द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है।
Johnson & Johnson’s single-dose COVID-19 vaccine के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति
शनिवार को भारत के स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya ने अपने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी कि भारत में Johnson & Johnson’s single-dose COVID-19 vaccine के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है।
India expands its vaccine basket!
Johnson and Johnson’s single-dose COVID-19 vaccine is given approval for Emergency Use in India.
Now India has 5 EUA vaccines.
This will further boost our nation's collective fight against #COVID19
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 7, 2021
कंपनी के द्वारा बताया गया कि homegrown vaccine maker Biological E Ltd के द्वारा सप्लाई एग्रीमेंट के तहत वैक्सीन को भारत लाया जाएगा।
यूएई में मान्यता प्राप्त वैक्सीन की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
- Pfizer-BioNTech
- Sinopharm
- Oxford-AstraZeneca
- Moderna
- Sputnik V
सऊदी में Sinopharm COVID-19 vaccine के अलावा अभी फिलहाल
- Pfizer-BioNTech,
- Oxford-AstraZeneca,
- Moderna,
- Johnson & Johnson और (इसी को मिली हैं भारत में मान्यता)
- Sinovac वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।