फिर से शुरू हुई महामारी
कई देशों में Covid-19 महामारी के वेरिएंट्स का तांडव फिर से शुरू हो गया है। इसी संबंधी सुरक्षा के लिए फिर से PCR testing समेत कई तरह के सुरक्षा एहतियात शुरू हो चुके हैं। कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर पाबंदियां फिर से शुरू कर दी हैं। भारत समेत कई देशों के सरकार ने कड़े एहतियात का पालन करना अनिवार्य कर दिया है।
इन देशों ने लगाए सख्त नियम
इन देशों के लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, Taiwan, जापान, United States, इटली, Philippines, मलेशिया, स्पेन, United Kingdom और साउथ कोरिया शामिल हैं। इन देशों ने यात्रियों के लिए कड़े एहतियात लागू कर दिया है।
भारत की बात करें तो बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कड़े नियमों को लागू कर दिए गए हैं। देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्ती से जांच की जा रही है। कहा गया है कि एयरपोर्ट पर 2 फीसदी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी। Covid-19 के लक्षण दिखने पर यात्री को आइसोलेट कर दिया जाएगा।
भारत ने इन देशों के लिए RT-PCR testing अनिवार्य किया
हालांकि, अभी फिलहाल 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को टेस्टिंग से बाहर रखा गया है। लेकिन संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उचित कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya ने का है कि China, Japan, South Korea, Hong Kong और Thailand से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR testing अनिवार्य कर दिया गया है। संक्रमित पाए जाने पर quarantine में रखा जायेगा।