पूरी खबर एक नज़र,
- फ्रांस से भारत सोने की तस्करी
- आरोपी महिला गिरफ्तार
UAE से एक तय लिमिट में ही सोना लाया जा सकता है
विदेशों से सोना लाने वालों पर कस्टम अधिकारियों की नजर रहती है। इस मामले में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती रही है। कस्टम अधिकारियों के द्वारा इन मामलों में सख्ती बरती जाती है और किसी की भी बचने की कोशिश सफल नहीं हो पाती है।
Customs at IGIA have arrested a French lady from whom gold jewellery and coins collectively weighing 1645 gms were recovered. The tariff value of the seized gold comes to Rs. 73.5 lakhs. The pax had arrived from France by an Air India flight. pic.twitter.com/WCD5ipSQvq
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) May 10, 2022
आरोपियों को पकड़ने के लिए नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है
कस्टम अधिकारी आरोपियों को पकड़ने के लिए नई तकनीक का भी इस्तेमाल करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार कस्टम अधिकारियों ने IGIA पर एक फ्रेंच महिला को गोल्ड चेन और सोने के सिक्के के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी Air India flight से आई थी।
कुल सोने का वजन 1645 ग्राम है जिसकी कीमत 73.5 lakhs बताई जा रही है।