भारत में जल्द ही लोकसभा चुनाव का दौर शुरू होने वाला है और इसी बीच अब एक नई खबर ने देश भर में एक नई आशा की किरण आम लोगों को दी है. भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को कहा है.
GST के अंदर आएगा पेट्रोल-डीजल.
अभी देशभर में डीजल और पेट्रोल की कीमतें जरूरत से ज्यादा महंगी है क्योंकि इसके ऊपर केंद्र सरकार और राज्य सरकार का अलग-अलग टैक्स लगता है जिसके वजह से प्रति लीटर भारतीय व्यक्ति कम से कम ₹60 से ज्यादा टैक्स देता है.
कितना सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल.
अगर जीएसटी के सबसे ऊपर इस्लाम जिसमें 28% टैक्स लगता है उसमें भी अगर पेट्रोल-डीजल को शामिल कर दिया जाता है तो अधिकतम कीमत ₹70 के आसपास पेट्रोल की और 63 रुपए के आसपास डीजल की होंगी. पेट्रोल डीजल की कीमतों की कमी के साथ ही भारत में महंगाई दर में भी तेजी से कमी आएगी.
राज्य सरकार को भी देना होगा सहमति.
केंद्र सरकार के मंत्री ने यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया है कि केंद्र जीएसटी के अंदर पेट्रोल-डीजल को लाने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए राज्य सरकारों को भी सहमति देनी होगी क्योंकि पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स से राज्य सरकार को भी कमाई होती है और राज्य सरकार की सहमति इसके लिए अति आवश्यक है.
आज की Spotlight खबर
GulfHindi.com और Theauto.in के सहयोग से जानिए सस्ता में कार, बाइक, स्कूटी ख़रीदने वाले IndusInd बैंक के नीलामी के बारे में.