करीब 2 साल के बाद भारत रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू करेगा
मंगलवार को भारत सरकार ने अहम बयान देते हुए बताया है कि करीब 2 साल के बाद भारत रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू करेगा। PTI से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने कहा है कि 27 मार्च से रेगुलर उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसमें यात्रियों को आवागमन की सुविधा हो जाएगी।
इससे पहले एयर बबल के तहत संचालित किया जा रहा था उड़ानों को
पाबंदी के दौरान भारत अपने उड़ानों को UAE, Afghanistan, Australia, Bahrain, Bangladesh, Bhutan, Canada, Ethiopia, Finland, France, Germany, Iraq, Japan, Kazakhstan, Kenya, Kuwait, Maldives, Mauritius, Nepal, Netherlands, Nigeria, Oman, Qatar, Russia, Rwanda, Saudi Arabia, Seychelles, Singapore, Sri Lanka, Switzerland, Tanzania, Ukraine, United Kingdom, US और Uzbekistan के साथ एयर बबल के तहत संचालित कर रहा था।
सभी को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करना आवश्यक होगा
वहीं Civil Aviation Ministry का कहना है कि इस दौरान सभी को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। फिलहाल ही Director-General of Civil Aviation (DGCA) ने 28 फरवरी को रेगुलर commercial international passenger flights पर अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी थी।