एक वक्त था जब हम लोग हमेशा देश में होने वाले वैज्ञानिक सफलताओं को ज्यादा तरजीह देते थे और उसे पढ़ते थे और लोगों को बताते थे. आजकल अखबारों में से लेकर टेलीविजन के चैनल पर केवल राजनीतिक और अन्य खबरों का बोलबाला रहता है जिसके वजह से देश में हो रहे अच्छे सफल कार्य कभी पर्दे पर आ नहीं पाते हैं.
देश में हमारे वैज्ञानिकों ने बनाया 1200 डिग्री तापमान सहने वाला जैकेट.
भारत के बड़े प्रतियोगिता संस्थानों में से एक आईआईटी दिल्ली ने डीआरडीओ के साथ मिलकर 2 किलो का ऐसा फायर प्रूफ जैकेट बनाया है जो 1200 डिग्री तापमान तक सहन कर सकता है. इस जैकेट के बारे में और जानदार जानकारी देते हुए आईआईटी दिल्ली ने बताया कि 12 डिग्री तापमान तक यह जैकेट आग में 15 से 20 सेकंड तक इंसान की सुरक्षा कर सकता है और अगर तापमान कम रहा तो यह समय और ज्यादा हो जाएगा.
ऐसे जैकेट का मुख्य रूप से इस्तेमाल अग्निशमन में किया जा सकता है. आईआईटी दिल्ली के अनुसार यह जैकेट मार्केट में उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों के मुकाबले हल्का है और कम कीमत का है. इस जैकेट को अंतरराष्ट्रीय मानक नेशनल फायर प्रोटक्शन एसोसिएशन 1971 के सारे मानकों पर खरा पाया गया है.
आईआईटी दिल्ली और डीआरडीओ ने बताया है कि इसका फील्ड में सारे सफल ट्रायल और करने के बाद इसे इंडस्ट्री के लिए जारी कर दिया जाएगा ताकि इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.