लगभग 50 डिग्री तापमान के दरमियां अरब देशों में खेलने वाले भारतीय प्रवासी बोरे भर भर कर मुफ्त में पैसे जो भेज रहे हैं उन्हें अभी और पैसे भेजने की जरूरत है. अब तापमान चाहे 50 डिग्री से ऊपर जाकर 60 डिग्री क्यों ना हो जाए उन्हें यह मुफ्त में बिना मेहनत किए हुए पैसे और अपने परिवार जनों को भेजने होंगे.
अब आप कह रहे होंगे कि यह क्या पागल पन वाली बातें चल रही हैं लेकिन भारत की बात करें तो कुछ ऐसे ही चीज है लगातार भारत सरकार के फैसले कर रही है.
सबसे पहले गैस को एक नया जो जोचला दिया गया जिसमें कहा गया की भारत में अब सब कुछ ट्रांसपेरेंट होगा अर्थात पारदर्शी होगा और जनता को उसका मुनाफा या सब्सिडी सीधे उसके खाते में मिलेगा जिससे जनता हर बार गैस खरीदने के साथ अमीर होती चली जाएगी.
यह बंदर का खेल को कुछ महीनों बाद और घुमाया गया और कहा गया कि जो लोग पहले से अमीर हैं अर्थात मध्यमवर्ग और उससे ऊपर के लोग वह चाहे तो देश की सेवा में अपना सब्सिडी छोड़ सकते हैं और माहौल इस तरीके से बनाया गया कि जो लोग सब्सिडी छोड़ रहे हैं वह देश के सच्चे सपूत हैं अर्थात देशभक्त हैं और बाकी लोग देश को लूट कर खाने वाले जानवर हैं.
उन लोगों को मैं जानवर नहीं कह रहा हूं जो लोग सच में सब्सिडी छोड़ने के काबिल नहीं थे बल्कि उन लोगों की बात नहीं कर रहा हूं जिनके बारे में यह माहौल बनाया गया कि वह देश के विकास में सहयोग नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह सब्सिडी नहीं छोड़ रहे हैं. किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की की भारत में हर व्यक्ति दो तरीके से टैक्स देता है. यह टेक्स भी देश की सेवा में ही आता है.
फिर धीरे से सब्सिडी खत्म करना शुरू कर दिया गया और अब हालात यह है कि हर 1 महीने में गैस के दाम इस गति से बता दिए जा रहे हैं कि आप एक बोरे पैसे एक और रख लें और फिर दूसरे सिलेंडर की जुगाड़ करें. अभी भारत में फिर से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं.
अभी और कमाइए और तब तक कमाई है जब तक की आपकी औकात हर महीने में दो बार दो बोरे पैसे भर लेने और उसके बदले 2 सिलेंडर हर महीने खरीद लेने की ना हो जाए.