India Meteorological Department ने भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अधिकारियों के द्वारा जारी किए गए अलर्ट में यह कहा गया है कि 10 राज्यों में 12 October से लेकर 16 October तक भारी बारिश हो सकती है।
किन राज्यों के लिए IMD के द्वारा जारी किया गया है अलर्ट?
बताते चलें कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट में जिन राज्यों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है उनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश और गुजरात शामिल हैं। IMD ने TAMILNADU और PONDICHERRY में 15 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी जताई है। आंध्र प्रदेश में 14 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं अरुणाचल प्रदेश में भी 12 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही असम और मेघालय में भी 11 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यह भी बताया गया है कि दिल्ली में 16 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा। बारिश के दौरान लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।