India new train tracking system: भारत में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का आधुनिकीकरण बहुत तीव्र गति से किया जा रहा है और इसमें बुलेट ट्रेन से लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस तक नई मिसाल कायम कर रहे हैं. इसी बीच अब ट्रेन के ट्रैकिंग सिस्टम को भी पूरी तरीके से बदला जा रहा है.
हर 30 सेकंड में होगा UPDATE
ट्रेनों की रनिंग पोजिशन की जानकारी वैसे तो अभी भी आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है। लेकिन अब उससे भी तीव्र और सटीक जानकारी देने वाली प्रणाली तैयार कर ली गई है। इसका सफलतापूर्वक उपयोग भी शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक 30 सेकेंड में ताजा जानकारी प्राप्त होगी।
2700 ट्रेन इंजन ISRO के सिस्टम से लैश
इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन (इसरो) के सहयोग से रेलवे ने रियल टाइम ट्रेन इन्फार्मेशन सिस्टम तैयार किया है। इसके पहले चरण में ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के साथ रनिंग पोजिशन की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस सिस्टम को 2700 ट्रेन इंजनों में लगाया जा चुका है। इसका विस्तार करके उसे 6500 रेल इंजनों में स्थापित किया जाएगा।
शुरू हो गया हैं नया सिस्टम. CO APPLICATION में पहुँच रहा हैं जानकारी
इस नए सिस्टम के तहत रनिंग इंजनों से मिलने वाली जानकारी सीधे कंट्रोल आफिस एप्लीकेशन (सीओए) में पहुंच रही है। इससे उन ट्रेनों में कंट्रोल चार्ट और टाइम टेबल सीधे अपडेट होने लगा है। ट्रेनों का नियंत्रण अब बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के स्थान और गति पर नजर रख सकेगा। इससे यात्रियों को ट्रेनों की स्वचालित चार्टिंग और नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी।