लाखों की संख्या में कामगार जाते हैं खाड़ी देशों में
भारत से खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में कामगार काम करने के लिए जाते हैं। ऐसे में उन्हें यात्रा संबंधी परेशानियां ना हो इसके लिए एयरलाइन के द्वारा तरह-तरह के कदम उठाए जाते हैं। यह कोशिश की जाती है कि यात्रियों को आसानी से फ्लाइट मिल सके और उनका किराया भी अधिक ना हो। हालांकि मार्केट के हिसाब से एयरलाइन अपने किराया निश्चित रखती हैं और उसे यात्री को चुकाना ही पड़ता है।
Mumbai और Muscat का बीच नॉन स्टॉप मिलेंगी उड़ानें
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय एयरलाइन Vistara ने Mumbai और Muscat का बीच नॉन स्टॉप उड़ानों के संचालन की घोषणा कर दी है। A320neo aircraft की मदद से दोनों शहरों के बीच यात्री को नॉनस्टॉप सेवाएं दी जाएंगी।
कब से शुरू होगी फ्लाइट और कैसे करें बुकिंग?
एयरलाइन ने बताया है कि उड़ानों का संचालन 12 दिसंबर 2022 से शुरू हो जाएगा। इसके लिए अब टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और टिकट की बुकिंग Vistara की website, mobile app, या फिर travel agents की मदद से की जा सकती है।
कितना लगेगा किराया?
Sector Economy Premium Economy Business
Mumbai – Muscat – Mumbai INR 15,999 INR 21,999 INR 49,999
Muscat – Mumbai – Muscat OMR 99 OMR199 OMR 349