देश भर में COVID-19 containment measures को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है
मंगलवार को भारत सरकार ने देश भर में COVID-19 containment measures को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। यह फैसला नए COVID-19 variant Omicron को देखते हुए लिया गया है। सभी अंतरराष्ट्रीय प्रवेश पर नियम कड़े कर दिए गए हैं और यात्रियों से भी नियमों के पालन की अपील की गई है।
वहीं Union Health Secretary Rajesh Bhushan के साथ हुए मीटिंग में टेस्ट को बढ़ाने पर बात की गई है। इस मामले में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।