देश के भीतर आवाजाही पर लगे प्रतिबंधों को काफी हद तक खत्म करने के बाद सरकार ने विदेशियों के लिए भी दरवाजा खोल दिया है। इसके लिए सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल और पर्यटन वीजा को छोड़कर सभी तरह के वीजा को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है। इसके साथ ही ओआइसी और पीआइओ कार्ड धारकों के भारत आने पर लगे प्रतिबंधों को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।

गृह मंत्रलय के प्रवक्ता के अनुसार, पर्यटन और चिकित्सा को छोड़कर अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए विदेशियों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। वे वंदे भारत मिशन, एयर बब्बल व्यवस्था या किसी गैर शिड्यूल एयरलाइंस से भारत आकर यहां से वापस जा सकते हैं। लेकिन भारत आने के बाद यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रलय की ओर से जारी कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

 

ओआइसी व पीआइओ कार्ड धारकों के भारत आने पर सरकार बीच-बीच में ढील देती रही है, लेकिन अब उन पर लगे प्रतिबंधों को पूरी तरह हटा लिया गया है। गृह मंत्रलय के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के वीजा की अवधि समाप्त हो गई है तो वह भारतीय मिशन में नए वीजा के लिए आवेदन कर सकता है और सामान्य प्रक्रिया के तहत पहले की तरह उसे नया वीजा जारी कर दिया जाएगा। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक वीजा हासिल करने की सुविधा अभी चालू नहीं की गई है।

मेडिकल वीजा को भी फिलहाल निलंबित रखा गया है। ध्यान देने की बात यह है कि मार्च के मध्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद लॉकडाउन लागू करने के पहले ही सरकार ने विदेश से भारत आने पर रोक लगा दी थी। सभी तरह के वीजा का निलंबित कर दिया था।

 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment