भारत सरकार ने चार्टर्ड फ़्लाइट की सेवा को हरी झंडी दे दी हैं. इसके लिए अब कंपनिया सीधा फ़ॉर्म भरकर CGIDUBAI को भेज सकती हैं ताकि उनके कम्पनी के कामगार को वापस देश कम्पनी के द्वारा व्यवस्थित FLIGHT से भेजा जा सके. इसके लिए कम्पनी को दो जगह से केवल NOC लेना हैं जिसमें भारत सरकार का उड्डयन मंत्रालय और वो राज्य सरकार जहा flight लैंड करेगी.

कम्पनी को 7 दिन का Quarantine का पैसा भी वहन करना होगा और flight से जा रहे अपने सारे कामगारों की लिस्ट CGIDUBAI को सौपनी होगी. उसके लिए एक excel फ़ॉर्मैट बनाना होगा जो नीचे दिया गया हैं.

 

कम्पनियाँ कामगारों से चार्टेड flight के नाम पे कोई पैसा नही ले सकती हैं, और नही किसी को चार्टेड flight में सीट के लिए पैसे देने की सलाह आम जन को दी गयीं हैं. CGIDUBAI ख़ुद लिस्ट जारी करेगी और उसके उपरांत ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी.

Image

 

Image

 

ImageGulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment