भारत के गृह मंत्रालय ने भारत में लॉकडाउन हटाने के संबंध में नए छूट का ऐलान किया था जिसमें सिनेमाघरों और कई इंटरटेनमेंट स्थलों को पूरे क्षमता के साथ खोलने का परमिशन दिया था.
सामान्य Flight संचालन को भी हरी झंडी दी गई थी लेकिन कुछ ही समय बाद सिविल एविएशन डिपार्टमेंट में नया सर्कुलर जारी कर दिया जिसमें कहा गया है कि 26 तारीख को जारी किए गए सर्कुलर को तत्काल प्रभाव से बदला जा रहा है और फिर से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट सेवाओं के ऊपर प्रतिबंध जारी रहेगा और यह प्रतिबंध 28 फरवरी 2021 तक यथावत रहेगा.
भारत के इस फैसले से लाखों प्रवासी मजदूर जिनके घर विदेशी जमीनों परमिलने वाले काम से चलता है उनका सपना टूट गया है.वहीं अन्य एयरलाइन कंपनियां इस फैसले से समस्या में पड़ गई हैं क्योंकि एयर बबल एग्रीमेंट में अधिकांश फ्लाइट केवल एयर इंडिया की है और प्राइवेट कंपनी के एयरलाइन कंपनियों को इसमें बहुत कम जगह मिली है.